(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढडा विधानसभा ने निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा कि सोमवीर घसौला ने कहा कि कोई भी अगर बाहर का व्यक्ति हमारे गांव, क्षेत्र में आता है तो उसके लिए यहां का विकास प्राथमिकता नहीं होता बल्कि वो तो केवल कुछ दिन यहा रहकर चेहरा दिखाकर चला जाएगा, बाढडा विधानसभा की जनता यह पहले भी भुगत चुकी है। इसलिए इस बार पूरी तरह से सजग है वो जानती है कि क्षेत्र की सच्ची सेवा वहीं कर सकता है जो कि पिछले लंबे समय से हर एक गांव, कस्बे की एक एक गली में पहुंच कर वहा की स्थिति को अच्छी तह से जान व समझ चुका हो और इसके साथ उसका समाज सेवी होना तो पहली प्रतिबद्धता होनी ही चाहिए।
अगर कोई बाहरी कहता है कि वो समाज सेवी है और यहा आकर जनता की सेवा करने के लिए दिन रात एक कर देगा तो यह पूछना तो जनता का फर्ज है कि भाई अगर इतना ही आपको समाज की सेवा करनी है सभी के दुख दर्द दूर करने है तो आपके अपने इलाके में अभी तक आपने क्या किया, आप यहा दूसरे क्षेत्र में आए है तो इसका मतलब है कि आप अपने इलाके की सभी समस्याओं का हल करवा चुके है, इस बात का जवाब देने की बजाय बाहरी लोग यह आकर अनाप शनाप ब्यानबाजी करने में लगे हुए इनको बाढडा विधानसभा कभी सहन नहीं करेगा।
उन्होंने आज डालावास, मांढी पिराणू, ढाणी अहीर, हुई, माढ़ी हरिया, मांढ़ी केहर, बतर खेडी आदि गांवो में जनंसपर्क कर उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को रूम कूलर के सामने वाले निशान का बटन अधिक से अधिक दबाने का आहवान सभी से किया। इसके साथ ही बेरला में उन्होंने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सभी ग्रामीणों से कहा कि यह उनका अपना आफिस है, इसके जरिए बेरला सहित आसपास के सभी लोग आपस में जुडे व क्षेत्र के विकास के लिए बाहरी लोगों को यहा से बैरंग वापिस भेजने में योगदान दे। सभी जगहों पर उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया व बडे बुजुर्गों माता बहनों व नौजवान साथियों ने भरोसा दिलाया कि उनके संघर्ष में हर कोई साथ है उन्हें बडा विजेता चुनावों में सभी वोट के जरिए बनाएंगे।
सोमवीर घसौला ने कहा कि क्षेत्र का विकास केवल यहां का रहने वाला ही करवा सकता है, वो सामाजिक मुहिमों के जरिए लंबे समय से प्रत्येक ग्रामीण व कस्बे की जरूरतों को अच्छी तरह से जान व समझ चुके है। सभी के जनभावना के अनुरूप ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है, जिन्होंने उनका विरोध कर कांग्रेस से टिकट कटवाने का काम किया, ऐसे भीरतघातियों को जनता पहचान चुकी है और उनके मंसूबें कभी कामयाब नहीं होंगे।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…