- मनीषा दगड़ौली ने नैशनल ड्रेगन बोट चैंपियनशीप में जीते पांच गोल्ड, एक ब्रांज
(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। गांव दगड़ौली निवासी मनीषा कादयान ने दिल्ली के सोनिया विहार वाटर स्पोर्टस क्लब में आयोजित 13 वीं नैशनल ड्रेगन बोट चैंपियनशीप में 5 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा है। केन्द्र सरकार की आयोजक कमेटी ने मनीषा को हरियाणा की विजेता ट्राफी सौंपकर सम्मान बढाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।दिल्ली के सोनिया विहार वाटर स्पोर्टस क्लब में 3 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित 13 वीं नैशनल ड्रेगन बोट चैंपियनशीप में हरियाणा की तरफ से भागीदारी करने वाली दगड़ौली निवासी मनीषा कादयान ने अलग अलग कड़े मुकाबलों में अन्य राज्यों के खिलाडिय़ों को मात देकर 5 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा है।
दगड़ौली निवासी पंचायत समिति सदस्य गुणपाल कादयान ने बताया कि मनीषा के खेलों के मुकाबलों में विरोधी खिलाड़ी चारों खाने चित्त हो जाता है
इससे पहले भी मनीषा ने ड्रेगन गेम्स के चीन में आयोजित 23 अक्टूबर 2024 विश्वकप मुकाबले में 3 ब्रांज मेडल जीत चुकी है वहीं वल्र्ड चैंपियनशीप नवंबर 2024 में भी भाग लेकर पदक झटक चुकी है। ड्रेगन गेम्स पर मजबूत पकड़ रखने वाली मनीषा इससे पूर्व में एक बार एशियन गेम्स, एक बार एशियन चैंपियनशीप, 2 बार व्ल्र्ड कप, दो बार वल्र्ड चैंपियनशीप में भी भागीदारी कर चुकी है। दगड़ौली निवासी पंचायत समिति सदस्य गुणपाल कादयान ने बताया कि मनीषा के खेलों के मुकाबलों में विरोधी खिलाड़ी चारों खाने चित्त हो जाता है।
गांव की बेटी की उपलब्धि से जश्र का माहौल है और बेटी का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। केन्द्र सरकार की आयोजक कमेटी ने मनीषा को हरियाणा की विजेता ट्राफी सौंपकर सम्मान बढाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है और सत्यनारायण, कपूर सिंह, ओमप्रकाश, अतर सिंह, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, नंबरदार भानाराम, सत्यप्रकाश, छोटूराम, राकेश, अनिल, राजेन्द्र सिंह उनको बधाई दी।