Charkhi Dadri News : भाजपा झोझू मंडल अध्यक्ष रामनिवास शर्मा पिचोपा के नेतृत्व में जत्था पंचकूला रवाना

0
110
The group left for Panchkula under the leadership of BJP Jhojhu Mandal President Ramniwas Sharma Pichopa.
शपथ ग्रहण समारोह में रवाना होते भाजपा कार्यर्ताओं का जत्था।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह में पूरे हरियाणा से पार्टी व संगठन से जुडे हुए पदाधिकारी व सदस्य पंचकूला के पहुंचे। हमारे क्षेत्र से भी बडी संख्या में कार्यकर्ता रोडवेज की बसों के माध्यम से रवाना हुए।

इसी कडी में भाजपा झोझू मंडल अध्यक्ष रामनिवास शर्मा पिचोपा के नेतृत्व में जत्था पंचकूला रवाना हुआ। पार्टी का पटका पहनाते हुए सभी को रवाना करते हुए रामनिवास शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार ऐसी सरकार प्रदेश में बन रही है जो कि सही मायनों में जन हित की कामना से ही लगातार पिछले दस से अधिक सालों से आगे बढ रही है। केवल बीजेपी ही सभी का भला चाहती है इसलिए विपक्षियों के झूठे दावों और अति आत्मविश्वास को जनता ने मुंहतोड जवाब दिया है। अब बतौर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक बार फिर से प्रदेश की कमान संभालेंगे। उनकी अगुवाई में भाजपा हरियाणा के प्रत्येक जरूरतमंद तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी यही सभी को पूरा विश्वास है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : मॉडल जिला बनाओ संगठन के सहयोग से रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया