• कारी आदू में जोहड़ में जल सरंक्षण के लिए कमेटी गठित

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी आदू में अंबुजा फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के प्रोजेक्ट मैनेजर निर्देश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि हम कारी आदु के गांव के विकास में हर क्षेत्र में सहयोग करेंगे। बैठक में ग्रामीणों की गांव के जोहड़, अमृत सरोवर में जल सरंक्षण के लिए कमेटी गठित की गई तथा गांव की सरपंच के अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में भाग लेने के लिए चयनित होने पर बधाई दी।

अब अंबुजा फाउंडेशन की तरफ से गांव के जोहड़ के सौंदर्यकरण करके उसमें बारिश के पानी को संग्रह करने और रिचार्ज पौंड की तर्ज पर विकसित करेंगे

आज आयोजित बैठक में महिला सरपंच डा. ज्योति शर्मा ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की तरफ से अभी तक गांव में रात्रि प्रकाश के लिए 10 सोलर लाइट, किसानों को सीडर, सुपर सीडर, हैरो, कल्टीवेटर, भूमि स्तर लेवलर इत्यादि मशीन उपलब्ध करवाई हैं और विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी इत्यादि का प्रबंध करवाया गया है। अब अंबुजा फाउंडेशन की तरफ से गांव के जोहड़ के सौंदर्यकरण करके उसमें बारिश के पानी को संग्रह करने और रिचार्ज पौंड की तर्ज पर विकसित करेंगे। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री निर्देश कुमार ने बताया कि इस तालाब के बेहतर रखरखाव के लिए ग्रामीण खुद आगे आएं और अपने गांव के जोहड़, तालाब और झीलों के रखरखाव करें।

अंबुजा फाउंडेशन कारी आदु के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर गांव की सरपंच डॉ ज्योति शर्मा ने बताया कि कारी आदु पूरे हरियाणा प्रदेश सबसे सुंदर और स्वच्छ गांव बनाने के लिए पंचायत प्रयासरत है। बैठक में साहब धर्मपाल श्योराण, जयवीर, नवीन उर्फ ढीला सुल्तान, साधु राम, राजपाल, श्री राम, अनूप , राजबीर, लखबीर ठेकेदार, ओमप्रकाश जाखड़, रणबीर, राजेश, संदीप, सतबीर, रामकुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, बिट्टू शर्मा की मौजूदगी में गांव कारी आदु में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए गांव के समग्र विकास के लिए रणनीति बनाई और गांव के जोहड़ के सौंदर्यकरण के लिए एक कमेटी का गठन किया। कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश जाखड़ और नवीन श्योराण को उपप्रधान बनाया गया। इसके साथ ही 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जो जोहड़ के सौंदर्यकरण के कार्य का निरीक्षण और देखरेख करेगी।

Charkhi Dadri News : जिला खनन कोष से होगी जिले की कायापलट, उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दी मंजूरी