Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान  

0
187
The first event of Kisan-Mazdoor Nyay Padyatra was organized in Badhra: Raju Maan
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान बाढड़ा में किसान कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने आज बाढड़ा में किसान कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसान- मजदूर सम्मान एवं न्याय पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में होगा जिसके दौरान 05 अगस्त को निमड़- बडेसरा से बाढड़ा तक कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बीच किसान आंदोलन में सक्रिय भाग लेने वाले गांवों को सम्मानित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर युवाओं में बेहद उत्साह है।

अगस्त को निमड़- बडेसरा से बाढड़ा तक कांग्रेस पार्टी करेगी पदयात्रा

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिले के वरिष्ठ नेता नेता और कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग त्रस्त है और उससे बदला लेने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि बारिश और बिजली की कमी से खेती पर बड़ा संकट है इससे किसान बेहद मायूस हैं।  किसान नेता राजू मान ने कहा कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम का पहला चरण बेहद कामयाब रहा है और अब दूसरा दौर शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और अपराधों से सभी लोग दुखी हैं और सभी कांग्रेस पार्टी की ओर आस भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता निश्चित तौर पर उनके बीच रहने वाले नेता को आगे आने का मौका देगी।  इस अवसर सरपंच रामचंद्र श्योराण, सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मेवा सिंह, मास्टर रघुबीर श्योराण, पूर्व सरपंच राजबीर, वेद बलोदा, मुकेश जेवली, बलबीर श्योराण, कृष्ण फोगाट, भरपूर श्योराण, पृथ्वी नंबरदार, रोहताश रोहिल्ला,  दयानंद, सुरेंद्र किसकंधा, भल्लेराम, जितेंद्र हुई, राजीव श्योराण, देवेंद्र काकड़ौली, कपूर सिंह, भोलू, कपूर सिंह, प्रवेश श्योराण, महाबीर पुनिया, संत राम, अमित, राजेश धारणी, रवि, नरेश, रामकुमार, कश्मीर, विजय सिंह, सोनू कुंडू, सुरेश, वीरेंद्र, अशोक हंसावास कलां, सुरेंद्र, हरीश, राजेंद्र कारी आदु, जयप्रकाश, अनिल पचगांव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत