- दस करोड़ की धनराशी से जिले की 50 गांवों की विकास परियोजनाएं होंगी पूरी
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला उपायुक्त चरखी दादरी की अध्यक्षता कमेटी ने जिला खनन कोष की लगभग 10 करोड़ की धनराशि से जिले के 50 गांवों में मुलभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी देकर हरियाणा पंचायतीराज से उनके अस्टीमेट तैयार करवा कर तुरंत टेंडर जारी करवाने का फैसला लिया है।जिला खनन कोष कमेटी अध्यक्ष जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा, सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक सुनील सांगवान, विधायक उमेद पातुवास व खनन विभाग सचिव डा. राजेश कुमार सहित 31 सदस्यीय समिति ने जिला खनन क्षेत्र से प्राप्त राजस्व को ग्रामीण विकास पर खर्च करने का फैसला लिया है।
गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है
इसके तहत चरखी दादरी व बाढड़ा विधानसभा के गांव रामलवास से बिजना रोड़, पिचौपा कलां में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने, गांव पिचौपा कलां से शीशवाला माईनिंग जोन का रास्ता पक्का करने, पिचौपा कलां से निहालगढ टोडी पिलिया जोहड़ का रास्ता, सामुदायिक भवन की चारदिवारी, पार्किंग शेड का निर्माण करने, चरखी दादरी सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड मशीन लगाने, रामलवास में बाबा भेया रोड़ निर्माण, गांव खेड़ीबूरा के कलिया रोड़ निर्माण, खेड़ी बूरा से खेड़ी बत्तर क्रेशर जोन में रोड़ निर्माण, खेड़ी बत्तर से पंचायती भूमि पर पार्क निर्माण, राजकीय स्कूल में शेड् निर्माण, खेड़ी बत्तर में सामुदायिक भवन निर्माण, अटेला कलां में लाईब्रेरी निर्माण, अटेला नया में रोड़ निर्माण, रामलवास में लाईब्रेरी निर्माण, रामलवास में जिम उपकरण, अटेला नया में कुश्ती मेट सुविधा, कलियाणा से खेड़ी बूरा पीर रोड़ निर्माण, मानकावास में कच्ची फिरनी को पूरा करने, पिछड़ा वर्ग का सामुदायिक भवन निर्मित करने, खेल स्टेडियम चारदिवारी, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, गलियों में खनन क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर जल छिडक़ाव के लिए ट्रेक्टर टेंकर, गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है।
इसके अलावा कमेटी ने गांव चरखी में शिवधाम में शेड निर्माण, वाटर टेंक व चारदिवारी, गांव छपार, डालावास, मंदौला, बिलावल, सारंगपूर, रामलवास, रामबास, जावा, कलियाणा, पिचौपा, डोहका दिना, हड़ौदा, हड़ौदी, मेहड़ा, असावरी, बादल गुडाना, तिवाला, पेंतावास, चांदवास इत्यादि गांवों के शिवधाम में शेड निर्माण, वाटर टेंक व चारदिवारी निर्माण करवाने का फैसला लिया है। सांसद धर्मबीर सिंह व जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों व अलग अलग विभागों के अधिकारियों से खनन क्षेत्र में पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए संबधित गांवों में ज्यादा से ज्यादा पौद्यारोपण कर हरियाली सरंक्षण करने व दायरे बढाने की दिशा में सहयोग करने का आह्वान किया है।
देश के चुनिंदा माड्ल गांवों के रुप में तैयार होंगे खनन क्षेत्र वाले गांव
दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने कहा कि पहले खनन क्षेत्रों के गांवों के ग्रामीणों को मुलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार में यहां के पहाड़ों के खनन से प्राप्त राशी को इसी क्षेत्र के गांवों में खर्च किया जा रहा है। सांसद धर्मबीर सिंह के मार्गदर्शन में इन गांवों का मास्टर प्लान के तहत नया रुप तैयार करके गांवों को स्वचछ जल, पर्यावरण सरंक्षण के लिए बेहतरीन गुणवत्तायुक्त व ओषधियुक्त पौद्ये लगाए जाऐंगे।
केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अमृत महोत्सव योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास व पुराने जोहड़ों का सोंदर्यकरण कर अमृत सरोवर योजना का अभियान चलाया है
इन गांवों में देश के चुनिंदा माड्ल गांवों के रुप में इन गांवों में विकसित किया जाएगा। सांसद के प्रयासों से ग्रामीण विकास, नहरी परियोजनाओं व खेलकूद कार्यक्रमों के लिए भारीभरकम बजट जारी किया गया है जिससे विकास के नया आयाम लगे हैं। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अमृत महोत्सव योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास व पुराने जोहड़ों का सोंदर्यकरण कर अमृत सरोवर योजना का अभियान चलाया है जिसमें पुराने सभी जोहड़ों पर प्लेटफार्म निर्मित करवा कर औषधिधारक पेड़ पौद्ये लगाए जा रहे हैं जिससे जल संग्रह संचय योजना व पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में बेहतरीन कदम है।
सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देश पर कृषि सिंचाई के लिए नहरी प्रोजेक्टों व बिजली घरों को अपग्रेड करवाया जा रहा है जिससे अब कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं को बिना कटौती बिजली आपूर्ति की सौगात मिल रही है। केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अनेक नए कदम उठाएं हैं जिनमें किसानों को भूमि सुधार से लेकर खाद, बीज, ड्रिप सिस्टम व अन्य सुविधाओं पर भारीभरकम सब्सिडी दी जा रही है। आज किसान की कृषि ही नहीं बल्कि उनकी संतान की उच्च शिक्षा के लिए भाजपा शासन के सात साल में 35 सरकारी कालेज, 6 आईटीआई नए भवन बनाकर संचालित की गई हैं। भाजपा झूठे वायदे करने में कोई विश्वास नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करके जनता का दिल जीत रही है।