Charkhi Dadri News : नंबरदारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

0
154
The delegation of numberdars met the Chief Minister
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलते नंबरदारों के प्रतिनिधि मंडल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नंबरदारों के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चण्डीगढ निवास स्थान पर मिले। प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह खांडा खेडी के नेतृत्व में यह दल मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री को बुके भेंट किया गया व अपनी मांगों व समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान सभी जिले से नंबदार एसोसिएशन के जिला प्रधानों ने मुलाकात की।

प्रदेश प्रवक्ता व दादरी प्रधान राजेश नंबरदार पैंतावास खुर्द ने बताया कि न डीसी रेट के समान भत्ता देने, मेडिकल रोकने, 75 वर्ष के बाद सेवानिवृत न करने, सरवरा सहित नए नंबरदारों की नियुक्ति व अन्य मांगे उठाई गई। इस दौरान मुख्यमत्री ने सभी बातों को काफी गंभीरता से सुना व समझा। उन्होंने सकारात्मक रूप से सभी विषयों को लिया व नंबरदारों की मांगों पर काफी गंभीर नजर आए।

उन्होंने कहा कि नंबरदारों की मांगे व समस्याए पहले से ही उनके संज्ञान में है और वो इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रयास कर रहे है। इसके लिए वेा जल्द ही प्रदेश स्तरीय नंबरदार सम्मेलन को आयोजित करवाने के लिए सोच रहे है जिसमें सभी मांगों व समस्याओं को लेकर कदम उठाने का प्रयास रहेगा।