Charkhi Dadri News : एमएसपी पर फसल खरीद का फैसला ऐतिहासिक, किसान की सहायता के लिए प्रति एकड़ डाले जाएंगे दो हजार रुपए

0
113
The decision to purchase crops on MSP is historic, two thousand rupees will be given per acre to help the farmers.
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल तथा कस्बे के किसान भवन में वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल को मांग पत्र सौंपते किसान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक फैसला लेकर सरकार ने किसानों के लिए एक नए युग की शुरुआत की है। अब प्रदेश के किसान को किसी की ओर मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। किसान आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के साथ जीवन जी सकेगा। सरकार ने प्रति एकड़ दो हजार रुपए की सहायता देने का भी फैसला किया है।

वित्त मंत्री शुक्रवार को जिला के कारी आदु, बाढडा और इमलोटा गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी देने तथा प्रति एकड़ 2 हजार रुपए देना किसानों के लिए हितकारी एवं ऐतिहासिक फैसला है। सरकार ने यह फैसला लेकर किसानों के लिए एक नए युग की शुरुआत की है। अब किसानों को किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना होगा और वे स्वाभिमान के साथ जीवन जी सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 लाख एकड़ की ऐवज में 1600 करोड़ रूपये किसानों के खातों में डाले जाएंगे। पोर्टल पर अप्लाई करने पर प्रति एकड़ किसान को 2 हजार रूपये की राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से माइक्रो इरीगेशन पर 85 प्रतिशत, तालाब निर्माण पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश के किसान इन योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है।

उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान रखते हुए पिछले 10 वर्षो में खाद, बिजली के दामों में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने प्रदेश के एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने व वेतन बढ़ाने तथा नौकरी सुरक्षित करने का अवस्मरणीय कार्य किया है। यही नहीं अब प्रदेश के 48 लाख परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 26 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड देकर उन्हें एक हजार किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा करने का अधिकार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों व किसानों के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव से और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। पारदॢशता के लिए योजनाओं का परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा है, परिणाम स्वरूप आज पात्र लोग व परिवार घर बैठे योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।किसी भी व्यक्ति को गरीब व्यक्ति का हक नहीं मारने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश भाजपा सरकार किसान, मजदूर और आमजन हितैषी निर्णय ले रही है, परिणाम स्वरूप आज हर वर्ग सरकार से खुश है।दलाल ने कहा कि क्षेत्र के व्यापार जगत को बढावा देने के लिए लोहारू से दादरी होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट तक सडक़ मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट तक जाने में मात्र एक घंटे का समय लगेगा। इससे क्षेत्र में और अधिक खुुशहाली आएगी। क्षेत्र में उद्योग स्थापित कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाएगा।

विनेश फौगाट के मामले में भूपेंद्र हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हुड्डा सरासर राजनीति कर रहे है। उनके कांग्रेस कार्यकाल में विनेश की बहनों गीता व बबीता को नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ा था। हुड्डा ने कभी भी राज्यसभा सीट को अपने घर से बाहर नहीं जाने दिया।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह माढ़ी, जिला अध्यक्ष डा किरण कलकल और जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में आनंद फौजी, सरपंच डा ज्योति शर्मा, उमेश पातुवास, राजबाला श्योराण, रामकिशन शर्मा, चंद्रपाल सांगवान, भलेराम चेयरमैन, मंगल गोपी, कर्मबीर नांधा जयबीर काकडोली, विनोद मांढी, भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, राजेंद्र शर्मा कारी, संदीप चेयरमैन, गिरधारी मोद, नवीन बाढड़ा, शीशराम नंबरदार, मा. जयदीप काकड़ोली, ओमप्रकाश इतयादि मौजूद रहे।

वित्त ने किसान भवन में सभी मांगे पूरी करने का दिया भरोसा

सरकार का एक एक पैसा अन्नदाता के हित के लिए खर्च हो रहा, 16 सौ करोड़ बोनस डालेंगे। प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का खजाना किसान व कृषि हित के लिए खर्च किया जा रहा है। देश में पहली बार किसी सरकार ने फसल बिजाई के नुकसान की एवज में प्रति एकड़ दो हजार बोनस देने का काम किया है। वहीं वर्ष 2023 का बकाया मुआवजा, ट्यूबवैल के कनेक्शन जल्द जारी होंगे। सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए सीएम नायब सिंह सैनी को सारी स्थिति से अवगत करवाया गया है जिसका जल्द समाधान होगा।  यह बात उन्होंने भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में कस्बे के सर छोटूराम किसान भवन में अभिनदंन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां प्रदेश के किसान, महिला उत्थान व युवाओं के हितों के लिए लागू की जा रही हैं। पीएम सम्मान निधि के बाद सरकार ने अब वर्षा में कमी के कारण 80 लाख एकड़ की प्रभावित खरीफ सीजन की फसलों के लिए दो दो हजार प्रति एकड़ बोनस की लगभग 1600 करोड़ की राशी उनके मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज खाते में डालने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रदेश की सभी फसलों को एमएसपी के दायरे में लाकर उनको फसल सुरक्षा की गारंटी देने का काम किया है। उन्होंने किसान संगठन के मांगपत्र पर क्षेत्र का बकाया मुआवजा जारी करवाने, कृषि क्षेत्र के ट्यूबवैल कनेक्शन को जल्दी शुरुआत करने, सौर ऊर्जा के लिए सीएम से वार्ता करने व किसान भवन के सोंदर्यकरण के लिए अनुदान राशि जारी करवाने का भरोसा दिया।