Charkhi Dadri News : स्वतंत्रता सैनानियों का सदियों तक ऋणी रहेगा देश: बिसंबर

0
73
The country will remain indebted to the freedom fighters for centuries: Bisambar
स्वतंत्रता दिवस की फोटो।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिसंबर सिंह ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई अनाज मंडी परिसर में में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुचने से पहले उन्हों रोज गार्डन में शहीद स्मारक पर नमन किया और उसके बाद ठीक 9 बजे समारोह में जाकर ध्वजारोहण किया। परेड के निरीक्षण के बाद उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाया। वर्तमान सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस की फोटो।

उन्होंने कहा कि आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए बडे पैमाने पर सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया है। आज गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। सरकार समाज के सभी पिछडे और वंचित वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्घ है। प्रदेश में वृद्घावस्था, विधवा, लाडली, दिव्यांग, बौना, किन्नर व विधुर एवं अविवाहित पेशन योजना के तहत 3 हजार रूपए मासिक दिए जा रहे हैं। हरियाणा में 34 लाख से भी अधिक पात्र नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मंत्री ने कहा कि गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। सरकार द्वारा चरखी दादरी सहित पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उन्हें जॉब सिक्योरिटी देने का काम किया है। इससे हरियाणा के 1 लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में नौकरियों में पिछडे वर्गों के आरक्षण के अंदर क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख सालाना कर दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग’ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, नगर परिषद के चेयरमैन बक्शीराम सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डा किरण कलकल, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फौगाट, अतिरिक्त उपायुक्त डा जयेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, एसडीम नवीन कुमार और सीटीएम आशीष सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।