Charkhi Dadri News : भारत का संविधान है विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान: अधिवक्ता कुलवंत फौगाट

0
154
The Constitution of India is the best constitution in the world: Advocate Kulwant Phogat
सविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते अधिवक्तागण।
  • संविधान की अनुपालना करके ही भारत को बनाया जा सकता है विकसित

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। 75वें संविधान दिवस पर मंगलवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय कमलम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान सभा द्वार संविधान के अंगीकृत व लागू करने के विषय पर अधिवक्ताओ ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष किरण कलकल, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्तास कुलवंत फौगाट सहित अन्य अधिवक्तागण ने भी अपने विचार रखे।

भारत का संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार मिले

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष किरण कलकल ने कहा कि 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार मिले है। जिला अध्यक्ष किरण कलकल, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता कुलवंत फौगाट ने कहा कि संविधान की अनुपालना करके ही हम देश को विकसित बना सकते है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना भी करनी चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर प अधिवक्ता सौरभ गोयल, राजेश कुमार, इंदु जसूजा, ममता रानी, सुरेश बादल, विजय चौहान, बसंत कुमार, जयकिशन, सुमित अटेला, ओमबीर, महाराणा, जंगबीर फौगाट, सतीश जांगड़ा, केदारनाथ कार्यालय प्रभारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में मानाया सविधान दिवस