(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जिले के खनन क्षेत्र वाले गांवों की विकास योजनाओं के लिए 13 करोड़ का बड़ा बजट आवंटित करते हुए जिला परिषद के सीईओ को इससे कामकाज शुरु करवाने का आदेश दिया है। सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से विचार विमर्श के बाद अंतिम आदेश जारी करते हुए उपायुक्त व खनन विभाग से बजट मिलते ही अब सीईओ पंचायती राज जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ करेगा।

जिला उपायुक्त की अगुवाई वाली जिला खनन फंड कमेटी को मौजूदा वित्त वर्ष जिले के पहाड़ी क्षेत्र से 24 करोड़ 27 लाख की का राजस्व प्राप्त हुआ था। जिला प्रशासन फरवरी माह में यह राशि विकास के लिए जारी की थी लेकिन चुनाव आचार सहिंता के कारण 16 करोड़ की राशी अटक गई है। जिला उपायुक्त ने इस राशि से दोबारा लंबित योजनाओं को पूरा करने का फैसला लेते हुए दर्जन भर से अधिक ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए 13 करोड़ की राशी जारी करने का फैसला लिया है। बतौर सदस्य लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से सलाह मशवरा के बाद कमेटी ने मौजूदा वित्त वर्ष में खनन प्रभावित गांवों के लिए 13 करोड़ का बड़ा बजट आवंटित करते हुए जिला परिषद के सीईओ को इससे कामकाज शुरु करवाने का आदेश दिया है।

सांसद धर्मबीर सिंह।

इस राशी के प्रथम चरण में 7 करोड़ 91 लाख से चरखी दादरी क्षेत्र के गांव बिरही कलां में पार्क निर्माण के लिए 20 लाख, गांव झम्मान पाना में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख, चरखी से मानकावास रोड़ पर पानी निकासी के लिए 30 लाख, ग्रामीण क्षेत्र में चौपालों की मरम्मत कार्य के लिए 20 लाख रुपये, गांव तिवाला में अनुसूचित वर्ग चौपाल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गांव तिवाला में गंदे पानी का नाला, बस स्टेंड से मेहड़ा माईनरतक 25 लाख रुपये, गांव तिवाला में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गांव तिवाला अंबेडकर भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये, गांव पेंतावास में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, गांव पेंतावास में धानक चौपाल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गांव अटेला में धानक चौपाल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गांव मानकावास में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, गांव मानकावास में पार्क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गांव तिवाला में जिम हाल निर्माण के लिए 32 लाख रुपये, गांव अटेला नया में शमशान घाट निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, गांव चरखी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 350 लाख रुपये, जिला अस्पताल परिसर में 150 केवी सौर ऊर्जा, ईनवरटर, वाटर कूलर, आरओ निर्माण के लिए 68 लाख रुपये, जिला अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड केंपस के लिए 10 लाख की राशि को अंतिम रूप दिया है।

इस राशी के दूसरे चरण में पांच करोड़ से झोझू खंड के गांव पिचौपा खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 58 लाख रुपये, गांव मेहड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 58 लाख रुपये, गांव खेड़ी बूरा में सांगु धाम पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, गांव असावरी में इंडोर जिम भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये, गांव खेड़ी बूरा में वाटर वकर््स से शिवधाम तक रास्ता निर्माण के लिए 26 लाख रुपये, गांव झोझू कलां खेड़ी बत्तर तक सडक़ निर्माण के लिए 120 लाख रुपये, गांव कलियाणा में गंदे पानी की निकासी के लिए 55 लाख रुपये, गांव बादल में लाईब्रेरी निर्माण के लिए 26 लाख रुपये, गांव झोझू कलां सीएचसी में 15 केवी सौर ऊर्जा, ईनवरटर, वाटर कूलर, आरओ निर्माण के लिए 12 लाख रुपये, गांव घसौला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, गांव माईकलां में अनुसूचित वर्ग चौपाल निर्माण के लिए 27 लाख रुपये कर खर्च की जाएगी।

ग्रामीण विकास के लिए धन की कमी नहीं: सतपाल सांगवान

भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए बड़ा बजट आवंटित कर रही है और किसी तरह के प्रोजेक्ट के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। प्रदेश सरकार ने पंच, सरपंचों के अधिकारों में वृद्धि कर सराहनीय कदम उठाया है और अब सांसद निधि कोष, खनन फंड व एचआरडीएफ जैसे आधा दर्जन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पानी, शिक्षा, चिकित्सा, नहरी पानी के लिए बड़ा बजट जारी किया जा रहा है।