Charkhi Dadri News : व्यापारी ने कांग्रेस नेत्री पर गुंडे भेजकर मारपीट कराने का लगाया आरोप, कांग्रेस नेत्री ने कहा यह सब झूठ है

0
60
The businessman accused the Congress leader of sending goons to beat him up, the Congress leader said that this is all a lie
व्यापारी के साथ गुंडों द्वारा की गई मारपीट के बारे में जानकारी देते हुए एक व्यापारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट कराने के आरोप लगाए गए हैं। व्यापारी का आरोप है कि उससे हुई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उसका यह भी आरोप है कि इससे पहले कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए मांगने की ऑडियो भी हुई वायरल हुई थी। व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोप लगाते हुए शहर पुलिस थाना को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेत्री ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है । वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है

ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा आरोपी

यहां बता दें कि मंगलवार को शहर के वार्ड 8 निवासी सुनील कुमार ने सिटी पुलिस थाना को शिकायत दी है। इसमें उसने बताया कि उसकी भवानी फर्नीचर के नाम से पुराना झज्जर रोड पर दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति और आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। यह देख जब वह दरवाजा खोलने जाने लगा, तो उसे धक्का मार अंदर की ओर ले गए। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद वर्कर ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी।

मुमने मनीषा को वोट नहीं दिलवाई

व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुंडों ने उसके बारे में कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरूम में डाल दो। उक्त लोग जब उसे मार रहे थे, तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाई, उनके 10 लाख रुपए वापस करो। सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में वे लोग 2 गाडिय़ों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। व्यापानी ने बताया कि वह उन लोगों को नहीं जानता। उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 नवम्बर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग उसने पुलिस को दी है।

यह बोली कांग्रेस नेत्री

जब इस बारे में कांग्रेस नेत्री डॉक्टर मनीषा सांगवान ने बताया कि अगर व्यापारी के पास इस तरह का कोई सबूत है तो वह पुलिस को सांप दे। पुलिस खुद अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग ब्लैकमेलर होते हैं। इसलिए वे भी इस मामले में अपनी ओर से मंगलवार शाम ही अपने समर्थकों और लीगल एडवाइजर की राय लेकर कानूनी मदद लेंगी।