(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र व प्रदेश सरकार शहरी सेक्टरों की तर्ज पर करोड़ों रुपयों से ग्रामीण विकास योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। जिला परिषद के बजट को सही ढंग से क्रियाविंत करने व गांव के विकास के लिए गांव गांव जाकर आमजन व पंचायत प्रतिनिधियों से सलाह मशवरा कर मुलभूत सुविधाओं के विस्तार योजनाओं पर राशि खर्च की जाएगी।

यह बात जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने गांव जीतपूरा, उमरवास, काकड़ौली हुक्मी, काकड़ौली सरदारा, काकड़ौली हठ्ी इत्यादि गांवों में सरकार की विकास योजनाओं का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार गांव में लंबित महात्मा गांधी बस्ती योजना में नवीनीकरण करते हुए जिन गांवों में भूमि उपलब्ध नहीं है वहां पर पात्र को नगद राशी देकर रिहायशी भूमि खरीद की छूट दी जाएगी। प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी ने 1900 करोड़ का बजट केवल ग्रामीण क्षेत्र की फिरनियों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम है।

जिला परिषद के कोटे से एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे के लिए सडक़ों के निर्माण, नए जोहड़ों की खुदाई कर अमृत महोत्सव के रुप में तैयार कर वहां पर स्वच्छ जल एकत्रित करते हुए किनारों पर पार्क विकसित कर सुबह शाम बुजर्गो व युवाओं के अभ्यास के लिए तैयार किया जाएगा। गांव की पुरानी सडक़ों का नवीनीकरण करते हुए उनपर करोड़ों की लागत से स्ट्रीट लाईट लगाई जाऐंगी ताकि रात्रि प्रकाश की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने गांवों में संचालित गलियों, जोहड़ों की खुदाई का निरीक्षण करते हुए पंच सरपंचों से नए कामों का प्रस्ताव भी देने का आह्वान किया। उनके अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, सरपंच सुरेश डालावास, पार्षद प्रतिनिधि अशोक कादमा, प्रदीप बाढड़ा, सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह रोहिल्ला, महिपाल सिंह जीतपूरा, पवन सैन इत्यादि मौजूद रहे।