Charkhi Dadri News : केन्द्र, प्रदेश सरकार के बजट से किसान के जीवन में समृद्धि आएगी

0
90
The budget of the central and state governments will bring prosperity in the lives of farmers
भाजपा विधायक उमेद पातुवास अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनते हुए।
  • आज 20 अप्रैल धन्ना भक्त जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्र से उत्साह पूर्वक भागीदारी होगी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाओं की सौगात देने जा रही है जिससे आमजन को पूरा लाभ मिलेगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार के बजट से किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का परिवर्तन होगा। 20 अप्रैल को धन्ना भक्त की जयंती पर जींद के उचाना में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बाढड़ा क्षेत्र से ग्रामीणों की उत्साहपूर्वक भागीदारी होगी।

मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है

यह बात भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार के शह पर हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर देश चुप नहीं बेठेगा और ममता सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जनहित के लिए उठाए गए कदमों व योजनाओं की दिल्ली विधानसभा में भी गुंज सुनने को मिली है और वहां की जनता ने भी आम आदमी पार्टी को हटाकर भाजपा को बहुमत से सत्ता में लाने का संकल्प पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है।

कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के मुख्य चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे बेहतरीन विधानसभा क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

देश में पीएम, सीएम से लेकर सांसद जैसे सब नेता जनता के बीच से चुने गए ग्रामीण आंचल के हमारे नेता हैं और अब विधायक भी भाजपा संगठन के सदस्य के रुप में मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को चुना गया है इसीलिए ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में धनराशी की कमी नहीं रहेगी।

सीएम नायबसिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से जल्द ही बीस करोड़ से अधिक राशी की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का तोहफा देंगे

उपमंडल क्षेत्र की मौजूदा समय में उन्होंने कहा कि चल रही योजनाओं व भविष्य के रोडमैप तैयार कर एक विशेष रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके बाद अनुभवी व ईमानदार अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती से काम शुरु कर सबका विकास सबका विश्वास जीतने के मूलमंत्र पर काम शुरु किया जाएगा। सीएम नायबसिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से जल्द ही बीस करोड़ से अधिक राशी की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का तोहफा देंगे।

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, डा. अजय शर्मा भांडवा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : गांव कारी आदु के समग्र विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा फाउंडेशन