- 24 से बाढड़ा, झोझू कलां, अटेला बिजली घरों पर तालाबंदी करेगी भाकियू
(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। दादरी जिले के किसानों द्वारा दस करोड़ से अधिक की राशी जमा करवाने के बावजूद ट्यूबवैल कनेक्षन जारी न करने पर भाकियू ने कड़ा रोष प्रकट किया तथा एसडीओ अटेला कार्यालय को ज्ञापन देकर आगामी 23 अप्रैल तक कार्यवाही शुरु नहीं की तो 24 अप्रैल से बाढड़ा, झोझूकलां व अटेला इत्यादि तीनों बिजली घरों पर तालाबंदी करेंगे।
अटेला बिजली कार्यालय पर रोष प्रदर्शन कर एसडीओ को ज्ञापन देते हुए भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस क्षेत्र में लगातार नहरी पानी की कमी व पा्रकृतिक आपदा पर मुआवजा जारी करने में जानबूझ कर कोताही कर रहे हैं जिससे किसानों के सामने भुखमरी के हालात बन गए हैं। विभाग एक तरफ तो किसानों को नए कनेक्शन देने के नाम पर बड़े बड़े दावे कर रहा है जबकी दूसरी तरफ किसानों के हितों के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है।
गर्मी के सीजन में बिजली न आने से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल का संकट मंडरा रहा है
इससे गरीब व भोले भाले किसानों को आर्थिक नुकसान और हुआ है। क्षेत्र के किसानों द्वारा छह माह पहले अपने अपने खेतों में ट्यूबवैल कनेक्षन के लिए अकेले दादरी जिले के दस करोड़ से अधिक की राशि बिजली विभाग को जमा करवा दी गई है लेकिन आज तक कनेक्षन जारी करना तो दूर बल्कि कछुआ गति से काम किया जा रहा है जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। बैठक में मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि रबी सीजन के बावजूद पहले कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पानी आपूर्ति न के बराबर होने से जनता में त्राही त्राही मची रही। गर्मी के सीजन में बिजली न आने से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल का संकट मंडरा रहा है वहीं ओलावृष्टि होने से रबी सीजन की नगदी फसल सरसों के सरसों गेहूं की फसलें खराबें की भेंट चढ गए हैं जो किसानों के लिए बड़ा नुकसान है।
कई किसानों ने कहा कि बाढड़ा उपमंडल के सबसे बड़े कृषि निर्भर बाहुल्य बाढड़ा इत्यादि गांवों में ओलावृष्टि ने 30 से अधिक गांवों की फसलों को बर्बाद किया है वहीं कनेक्षन जारी न करने के फैसलें के खिलाफ अब किसान और शोषण सहन नहीं करेंगे। उग्र किसानों ने बैठक के बाद एसडीओ अटेला कार्यालय को ज्ञापन देकर आगामी 23 अप्रैल तक कार्यवाही शुरु नहीं करने पर 24 अप्रैल से बाढड़ा, झोझूकलां व अटेला इत्यादि तीनों बिजली घरों पर तालाबंदी करने का एलान किया। बैठक में महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, सतबीर सिंह बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी, वेदप्रकाश काकड़ौली, भूपसिंह दलाल, राम अवतार लाड, ऋषिराम भांडवा, सत्यप्रकाश, नवीन बाढड़ा, ब्रहमपाल बाढड़ा, रणधीर हुई, करतार गोपी, ईश्वर सिंह, कमल सिंह हड़ौदी, आनंद वालिया, रामप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : सीआरपी के अंतर्गत गतिविधि आधारित शिक्षण करेंगे 5वीं तक के छात्र