Charkhi Dadri News : सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू होते ही बदलेगी दादरी क्षेत्र की फिजा: सांगवान

0
141
The atmosphere of Dadri area will change as soon as the government's plans are implemented on the ground: Sangwan
पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान का स्वागत करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के हितों व क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। आगामी कुछ दिनों में सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू होंगी और दादरी क्षेत्र की विकास के मामले में फिजा बदलेगी। पार्टी हाईकमान ने विकास की गति को आगे बढ़ाने को पूरा आश्वासन दिया है।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शुक्रवार को गांव नरसिंहवास में जनसंर्पक अभियान के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसको लेकर सांगवान ने सरकार के माध्यम से ग्रामीणों की जनसमस्याओं को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि इस बार फिर से हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी और धरातल पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर राधेश्याम, शिवकुमार, वेदप्रकाश, बिजेंद्र सिंह, साधू राम, सत्यवान, प्रवीन कुमार, जितेंद्र, मदन सिंह व भूपेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।