Charkhi Dadri News : लोगों की आशाओं के अनुरूप करवाया जाएगा क्षेत्र का विकास: सुनील सांगवान

0
123
The area will be developed as per the expectations of the people Sunil Sangwan
ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक सुनिल सांगवान।
  • विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों संग ग्रामीण दौरे कर सुनी जनसमस्याएं

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जिस विश्वास के साथ हलके की जनता ने उनको विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है, उनकी आशाओं के अनुरूप ही दादरी हलके का विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। गांवों में जो भी समस्याएं हैं, उनके निदान को लेकर अधिकारियों को साथ लेकर जनता के बीच पहुंचकर प्रमुखता से निदान करवाया जा रहा है।

विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को गांव समसपुर, खातीवास, लोहरवाड़ा, मोरवाला, बिगोवा, इमलोटा, कन्हेटी, भागवी सहित दर्जनभर गांवों में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सडक़ निर्माण, जलभराव आदि समस्याएं उनके समक्ष रखी। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुन संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जल्द उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि वे लोगों की सेवा करने के लिए विधायक बने हैं और उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लोग किसी भी समय अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं, उनके दरवाजे 24 घंटे खुले मिलेंगे। कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में तीसरी बार हरियाणा का नेतृत्व करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। वहीं सरकार की विभिन योजनाओं का सीधे तौर पर लोगों को फायदा मिल रहा है। सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से दादरी का विकास आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके संकल्प पत्र में किये वायदों को पूरा करने के लिए धरातल पर काम भी शुरू हो गया है।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में एक ही स्थान पर जनसमस्याओं का हो रहा है समाधान निपटारा