Charkhi Dadri News : होनहार बेटी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है: आर्य

0
94
The amount of praise that can be given to a promising daughter is less: Arya
कांस्य पदक पर निशाना लगाती मनु भाकर।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है जिस प्रकार से शूंटिग में उनहोंने पेरिस ओलपिंक में देश के लिए कांस्य पदक जीता है उसके लिए इस होनहार बेटी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। यह बात प्रेस को जारी बयान में राष्ट्रवादी चिंतक एवं भारत गौरव अवार्डी महीपाल आर्य ने कही। उन्हेांने पूरे क्षेत्र की और से इस प्रतिभवान खिलाडी को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

उन्होंने कहा कि यह केवल मनु भाकर की ही जीत या उपलब्धि नहीं है बल्कि इसके पीछे प्रत्येक देश वासी की दुआ छिपी है इस जीत के मायने बहुत अहम होने जा रहे है जिस प्रकार पहले भी हमारे देश की होनहार बेटियों ने अंतर्राश्ट्रीय स्तरों पर मैडल जीत कर पूरे भारत में अन्य कन्याओं को खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित किया उसी प्रकार मनु भाकर की यह जीत भी शूटिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रयास कर रही बेटियों के लिए बडी प्रेरणा स्त्रोत साबित होगी।