(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पढ़ाई का उद्देश्य ज्ञान अर्जन होना चाहिए न कि धन अर्जन। हम जो भी पढ़ें, उससे अपने साथ-साथ समाज का भी हित करना चाहिए यह बात व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य ने आर्यवीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान और स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में एवरग्रीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानकावास के विद्यार्थियों को दूसरे दिन सर्वांगसुंदर व्यायाम का अभ्यास करवाते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां ज्ञान और शिक्षा महत्वपूर्ण हैं, वहीं जीवन मूल्यों का भी इसी के समान महत्व है।

छात्रों को सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। जब वह इस राह पर अपने कदम आगे बढ़ाएंगे तब वे नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी स्वयं रुचि करके सीखता है तो वह अर्जित ज्ञान को स्थाई रख पाता है तथा अर्जित ज्ञान को उपयोग लाने में भी सक्षम होता है, इसलिए जो कुछ ज्ञान अर्जित करो उसको रुचिपूर्वक करो। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन बलवान सांगवान, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, राहुल आर्य आदि की उपस्थिति रही।