Charkhi Dadri News : क्षेत्र की जनसमस्याओं का प्रमुखता से निपटान करना ही ध्येय: सांगवान

0
109
The aim is to solve the public problems of the area prominently: Sangwan
ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नता सतपाल सांगवान ने शनिवार को गांव बिरही कलां की चौपाल में ग्रामीणों संग चर्चा की और जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को फोन पर बात कर उचित समाधान का आश्वासन दिया वहीं कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं का प्रमुखता से निपटान करने की उनका ध्येय है।

सतपाल सांगवान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए घोषणाएं लागू की जा रही हैं, साबित होता है कि विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा जारी करोड़ों रुपए की राशि से दादरी हलका में विकास कार्य हो रहे हैं। चुनाव तक इस हलका में विकास दिखाई देगा। सांगवान ने कहा कि 1996 में हविपा की टिकट पर स्व. बंशीलाल के कहने से चुनाव प्रचार गांव बिरही कलां से शुरू किया और जीत का रिकार्ड बनाया। इस बार भी बिरही कलां से वे अपना प्रचार शुरू कर रहे हैं, ग्रामीणों के आशीर्वाद से अभियान फिर से जीत का रिकार्ड बनायेगा। उन्होंने कहा कि दादरी हलका में विकास किया है और विकास को आगे बढ़ाने के लिए वे लगातार प्रयासरत भी हैं।