(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। वीरवार को सर्वजातीय खाप फोगाट के पदाधिकारियों ने छ: गांवों रामनगर, मौड़ी मकड़ानी, मकड़ाना, टिकान कलां और ढाणी फोगाट में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने खाप के साथ जुडऩे की इच्छा जताई और नए सदस्यों को खाप से जोड़ा गया। सदस्यता अभियान के तहत खाप के प्रधान सुरेश फौगाट व पदाधिकारियों ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रत्येक गांव के युवाओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली और अपने मित्रों को भी नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करने का वादा किया। आज के कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं और बुजुर्गों ने सर्वजातीय खाप फोगाट की सदस्यता ग्रहण की और तन-मन-धन से खाप का साथ देने का संकल्प लिया। गांव ढाणी फोगाट में मास्टर बलराज फोगाट और उप प्रधान किला सिंह फोगाट व अन्य ग्रामीणों ने खाप पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर, मोमेंटो और शाल भेंट कर सम्मानित किया।
हम खाप के साथ तन-मन-धन से खड़े हैं और समाज के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं
वहीं, रामनगर, मौड़ी, मकड़ानी और मकड़ाना गांवों में पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने खाप फौगाट के साथ तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही। रामनगर के ग्रामीणों ने कहा कि हम सर्वजातीय खाप फोगाट का दिल से धन्यवाद करते हैं, जो हमारे गांवों में आकर समाज सुधार और नशामुक्ति के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। हम खाप के साथ तन-मन-धन से खड़े हैं और समाज के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं।
सर्वजातीय खाप फोगाट के पदाधिकारियों ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे खाप की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि खाप सामाजिक कार्यों और बुराइयों के उन्मूलन के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस दौरान खाप सचिव कुलदीप सिंह फोगाट रिटायर्ड डी.ई.ओ., उप प्रधान किला सिंह फोगाट, कैशियर राजबीर फोगाट, सह सचिव सोमबीर फोगाट, रामपाल फोगाट और नरेंद्र फोगाट समेत खाप के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।