Charkhi Dadri News : मंडी में पहुंचा दस हजार क्विंटल बाजरा, सरकारी खरीद शुरु

0
132
Ten thousand quintals of millet reached the market, government procurement started
अनाजमंडी में बाजरे का लगा ढेर।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में बाजरे की लगभग दस हजार क्विंटल की खेप पहुंची है लेकिन प्रथम दिन ना तो बारदाना पहुंचा और ना ही खरीद एजेंसियां चुस्त दुरुस्त नजर आई। खरीद अधिकारियों ने बाढड़ा मंडी में शाम तक 160 किसानों को गेटपास जारी करते हुए 4000 क्विंटल की आवक दर्ज की गई है। देर शाम तक एक हजार क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा झोझूकलां में 84 गेटपास जारी कर 255 क्विंटल आवक होने की जानकारी मिली है। खरीद अधिकारियों ने शाम तक खरीद कर जल्द ही उठान करवाने का भरोसा दिया।

प्रदेश सरकार के खाद्धय एवं पूर्ति विभाग ने खरीफ सीजन की बाजरा फसल का खरीद का शेड्यूल एक अक्टूबर से शुरु करने का फैसला किया गया था लेकिन कस्बे में राजनैतिक जनसभा के लिए अनाज मंडी व ढिगावा रोड़ की भूमि ही चिन्हित की गई है जिससे प्रशासन असमंजस में आ गया। मंडी में खरीद के लिए खरीद एजेंसियां पूरी तरह सजग हो गई थी लेकिन मंडी परिसर खाली नहीं होने की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने एक सप्ताह तक के लिए खरीद प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : श्री गणेश महोत्सव मण्डल ने मातारानी का रात्री विशाल जागरण को लेकर चर्चा की