(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारीमेला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हिंदोखला धाम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हजारों श्रद्धाुलओं ने भागीदारी कर पूजा अर्चना की तथा जागरण व भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
कारीमेला मंदिर के महंत राकेश गिरी के सानिध्य में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हिंदोखला धाम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर समेत हजारों श्रद्धाुलओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना में आहुति डालकर परिवार की कुशल क्षेत्र की कामना की। समाजसेवी उमेद पातुवास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वनक्षेत्र में स्थित इस धाम को धार्मिक अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाए हुए हैं।
महंत राकेश गिरी ने सभी लोगों से मानव जीवन में परोपकार की भावना बढाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग अपना जीवन दूसरों के लिए जीते हैं वहीं अपना भव्ष्यि सुरक्षित बनाते हैं। हमें मानव, पशु पक्षी पेड़ पौद्यों का सरंक्षण करना चाहिए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, किसान कांग्रेस समंव्यक राजू मान, समाजसेवी विजय खोरड़ा, मोनू घसौला, पूर्व पार्षद राजबाला कारी, सुरजभान, राजेन्द्र शर्मा कारी, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, मा. प्रीतम कारी, सरंपच राजेश धारणी, सरपंच ज्ञानवीर सिरसली, बलवान फौगाट, संदीप धारणी इत्यादि मौजूद रहे।
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…