Charkhi Dadri News : अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लांच कार्यक्रम के लिए आप जिला अध्यक्ष की अगुवाई में टीम हुई रवाना

0
139
Team led by AAP District President left for the launch program of Arvind Kejriwal's guarantee
आप जिला अध्यक्ष की अगुवाई रवाना हेाती आप कार्यकर्ताओं की टीम।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है। जिसके तहत आप नेता हरियाणा बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन के बीच जाकर उन्हे भाजपा के 10 वर्षो के कुशासन व आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्य योजनाओं से अवगत करवा रहे है।

वही अब आम आदमी पार्टी द्वारा पंचकूला में टाऊनहॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लांच किया।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आप जिला अध्यक्ष एवं हरियाणा रोड़वेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू के नेतृत्व में शनिवार को चरखी दादरी जिला कार्यालय से आप कार्यकर्ताओं की टीम पंचकूला रवाना हुई। इस मौके पर आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा निरंतर लोगों के बीच जाकर आप की नीतियां बताई जा रही है।

जिसके तहत पहले बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लाएंगे केजरीवाल, हरियाणा बदलाव जनसंवाद अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जिसे जनता ने भारी समर्थन किया। जिसके बाद अब अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लांच किया है। जिसके तहत आप की आमजन की नीतियों एवं कार्ययोजनाओं की जानकारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने विभिन्न राजनीतिक दलों को मौका दिया, लेकिन सभी ने प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है।

इसीलिए अब जनता बदलाव चाहती है तथा वह आम आदमी पार्टी को सरकार बनाकर चरखी दादरी जिला सहित प्रदेश को विकास के मामले में अव्वल स्थान पर लाना चाहती है।

कुंडू ने कहा कि आम आदमी पार्टी अबकी बार हरियाणा में बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लायेंगे केजरीवाल के स्लोगन के साथ चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर राजविरेंद्र पोपी सरपंच कालुवाला, अनिल फौजी, महिंदे मेहड़ा, सार्थक सांगवान, दर्शन सेठ बेरला, सुरेंद्र साहु रानिला, राजेंद्र पर्जापत, रामलाल, सोनू प्रजापत, रामफल रानिला, भूपेन्द्र, सतीष, लीलू, नरेश मोड़ी, सुमित सुहाग, रवि मकड़ानी, प्रिंस जांगड़ा, कुलदीप मकड़ाना, प्रताप मास्टर दादरी, सुरेंद्र मकड़ानी, ओमप्रकाश पुौगाट , मंजीत फोगाट , बिल्लू मकड़ानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।