Charkhi Dadri News : नशा मुक्त समाज बनाने में शिक्षक करें सहयोग: विशाल

0
151
Teachers should cooperate in creating a drug free society Vishal
नशे के प्रति विधार्थियों को जागरूक करते पुलिस अधिकारी।
  • जिंदगी को हां और नशे को कहे ना

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अर्श वर्मा पुलिस अधिक्षक चरखी दादरी के मार्गदर्शन में जिला दादरी को नशा मुक्त बनाने की मुहिम जारी है। इसी मुहिम के अन्तगर्त आज गाँव भागेश्वरी के राजकीय स्कूल, गाँव सांतौर व सरुपगढ में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीएसआई विशाल ने गाँव भागेश्वरी में कहा कि नशे को लेकर विद्यार्थियों की भागीदारी को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि युवा ही एक आने वाले देश के भविष्य है, इसलिए उनका भी यह नैतिक कत्र्तव्य बनता हैं कि वो देश में फैली कुरितियों को दुर करने में अपना सहयोग दे।

उन्होंने अध्यापकों को जागरूक करते हुए कहा कि समय समय पर बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करे और अभिवावकों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए है कि किस प्रकार नशा समाज को खत्म कर रहा है। अध्यापक बच्चे के अच्छे व कुशल मार्गदर्शक होते हैं वे ही बच्चों को उनके भविष्य व विकल्पों के बारे में बताते है और बच्चे उनका अनुशरण भी करते है। बच्चे अध्यापक को अपना आदर्श भी मानते है। अध्यापक का विधार्थी जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है, इसलिए अध्यापक को इस कडी में अपना अहम योगदान देना चाहिए।

नशे के कारण बहुत से घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं और इसे लेकर अक्सर घर में कलेश होती है

निरीक्षक चन्द्रशेखर ने गाँव सांतौर व सरुपगढ में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए बताया कि चरखी दादरी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर नशीले पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित कर रही है। नशा तस्करो को किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। नशे के कारण बहुत से घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं और इसे लेकर अक्सर घर में कलह होती है।

नशे की दलदल में फंसे लोग घर परिवार की बर्बादी का कारण बनते हैं औऱ कई लोगों की तो नशे के कारण मौत तक हो जाती है। अगर कोई व्यक्ति आपके परिवार का सदस्य या संबधी नशे में सलिप्त है तो उसका इलाज करवाएं, क्योकि नशा परिवार की बर्बादी का कारण है। नशा लत या बुरी आदत न होकर यह एक मानसिक रोग है। इसके लिए सोच बदलने की जरूरत है। सोच बदलने पर ही व्यक्ति नशे से छुटकारा पा सकता है।

Charkhi Dadri News : प्रक्रिया पूरी करके प्रत्येक शिकायत पर होगी कार्यवाही: एसडीएम