(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में यदुवंशी मंदौला के प्रांगण में सभी स्टाफ सदस्य और बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य श्री नरेंद्र यादव, डीन नौरंग लाल यादव और सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित किये द्य इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने-अपने कक्षा अध्यापकों की भूमिका निभाई तथा भविष्य के भावी अध्यापकों  के निर्माण हेतु प्रेरणा ली द्य प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं तथा कबीर के दोहे के माध्यम से हमारी प्राचीन शिक्षक परंपरा को जीवंत किया।

सभी शिक्षकों ने अपने मंतव्य द्वारा मानवीय मूल्य रूपी धरोहर को बरकरार रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य व डीन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के सूत्रधार हैं इसलिए शिक्षक को भगवान से ऊपर का दर्जा प्रदान किया गया है। शिक्षक माँ के बाद हमारी पहली पाठशाला माने जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं। वह हमें ज्ञान देने के साथ ही जीवन जीने की कला सिखाते हैं किंतु इस यांत्रिक और डिजिटल दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है जिसमें शिक्षा भी शामिल है और यही कारण है कि आज समाज में शिक्षक के प्रति मानसिकता बदलती जा रही है। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और सब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की द्य साथ ही कहा कि अध्यापक ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लडऩे की कला सीखाते हैं और बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।