Charkhi Dadri News : हंसवास खुर्द स्कूल में पोधारोपण कर मनाया शिक्षक दिवस

0
218
Teacher's Day celebrated by planting trees in Hanswas Khurd School
शिक्षक को सम्मानित करते एसडीएम सुरेश दलाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में अनेक गतिविधियों को आयोजित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हंसवास खुर्द परिसर में कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण व अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया व सभी से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आकर अपने कर्तव्य के निर्वहन का आहवान किया गया। मुख्याध्यापक सुरेश कुमार ने कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य केवल बच्चों के पाठयक्रम को पूरा करवाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उसका प्रयास होना चाहिए कि विद्यार्थियो ंको प्रत्येक सामाजिक दायित्वों के प्रति समय समय पर जागरूक कर आगे बढने के लिए प्रेरित करते रहे जिससे कि उनका सर्वांगिण विकास हो सके। पर्यावरण संरक्षण एक ऐसा ही क्षेत्र हे जिसमें बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति अवगत व जागरूक कराना अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरन धर्मेंद्र सिंह पीटीआई, बिंदु कुमारी, रमेश कुमार, विजेंद्र प्रदीप बलवान जयवीर माया देवी सुनील देवी शिक्षाविद दिलबाग सिंह एसएमसी अध्यक्ष राखी देवी एवं रविता देवी ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया। स्कूल परिसर में अंजीर आम वनास्पति सेब आदि फलदार पौधों के साथ फूलों के पौधे भीलगाए गए।

वर्धमान हाई स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

स्थानीय वर्धमान हाई स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्या उषा जैन की अगुवाई में अनेक भाषण आदि अनेक गतिविधियां आयोजित हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विचार रखे।कक्षा नौंवी व दसवीं के विद्यार्थी एक दिन के लिए शिक्षक बने। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां सहरानीय रही। प्राचार्या उषा जैन ने कहा कि हमें पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू संसार की ऐसी व्याख्या है जिसके बिना कोई व्यक्ति कुछ हासिल नहीं कर सकता। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।