(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेहरू हाई स्कूल परिसर में प्राईमरी विंग के तहत आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अधिक से अधिक अच्छी शिक्षा देने व उनकी भविष्य की नींव मजबूत करने को लेकर चर्चा दोनों पक्षों द्वारा की गई। स्टाफ द्वारा बच्चों की प्रोग्रेस व अकादमीक क्षेत्रो में उनके आगे बढने को लेकर चर्चा हुई।
मुख्याध्यापिका अल्का यादव ने बताया कि बैठक का मुख्य लक्ष्य अभिभावकों को उनके बच्चों की ताकत, कमजोरियों व समग्र प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी देने का रहा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों व शिक्षकों का जुडाव अत्यंत आवश्यक है। माता पिता को समय समय पर विद्यालय द्वारा आयेाजित ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य शिरकत करनी चाहिए जिससे कि वो विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति अधिक जागरूक होकर शिक्षकों का साथ निभा सके। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह आयोजन अत्यंत ही आवश्यक है। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : लड्डू बांटकर मनाया अमर बलिदानी भगत सिंह का जन्मदिवस