(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा शाखा (चंडीगढ़) एवं चरखी दादरी के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग रेडक्रॉस हरियाणा के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खेड़ी बतर क्रेशर पर टीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियान कैंप का आयोजन किया गया। कुल 31 लोगों को चेक किया गया जिनमें से 2 संदिग्ध मिले है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि बलवान सिंह ने उपस्थित लोगों को टीबी (क्षय रोग) की बढ़ती समस्या, इसके लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है, बशर्ते समय पर इसकी पहचान कर उचित इलाज कराया जाए। साथ ही उन्होंने क्रेशर पर कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों से अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने एवं सही खानपान अपनाने की अपील की। इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एडवोकेट नवीन सांगवान प्रधान क्रेशर एसोसिएशन ने सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लेटिस दलबीर सिंह, रेडक्रॉस से विजय कुमार शर्मा, संदीप तिगड़ाना, हरीश एमपीएच डब्ल्यू, शकुंतला आशा, सुशीला एएनएम, मुकेश, अनुज, नरेंद्र, वीरेंद्र, एडवोकेट अमित, सोनू एसपी, एडवोकेट रोहित, अनिल प्रधान, संजीव असावरी, पवन, पूर्व प्रधान महासिहं, तिलकराज आदि उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : अवैध खनन और खनिज वाहनों की लगातार हो रही चैकिंग