Charkhi Dadri News : घोषणा लेकर जनता के बीच, विकास के नाम पर मिल रहा समर्थन : सांगवान

0
151
Taking announcement, support is being received among the public in the name of development: Sangwan
ग्रामीण जनसभा में मौजूद पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान एवं भाजपा प्रत्याशी सुनिल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि उनके द्वारा दादरी हलका में करवाये विकास व अब चुनावी वायदों का घोषणा लेकर लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। क्षेत्र की जनता का उनको पूरा समर्थन मिल रहा है। ऐसे माहौल से स्पष्ट हो गया है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान दादरी से भाजपा की टिकट पर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शनिवार को दादरी हलका के गांव सारंगपुर, रामपुरा, डोहका, समसपुर, झिंझर सहित दर्जन भर गांवों में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व जेलर सुनील सांगवान के साथ जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम सभाओं को संबोधित किया। सांगवान ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्री व विधायक कार्यकाल में जितना विकास करवाया है, कोई दूसरी पार्टी के विधायक ने नहीं करवाया।

आज उसी विकास के बूते कर्ज के रूप में बेटा सुनील सांगवान के लिए जनता से समर्थन मांगने आया हूं। ग्रामीणों ने भी पूर्व मंत्री को पूरा साथ व समर्थन देने का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के विकास के अलावा दादरी के विकास का विजन लेकर वे लोगों के बीच हैं। कोई प्रत्याशी अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करता, जबकि मैं घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच हैं। विकास करवाने की मंशा से ही वे जेलर की नौकरी छोडक़र राजनीति में आए हैं। जनता ने मौका दिया तो विधायक बनकर जनता के बीच रहकर दादरी हलके को विकसित कर देंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, डा. संजीव मडिय़ा, मन्नू धनखड़, विनोद समसपुर, बलराज खरेरा, नितिन सांगवान सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थि रहे।

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-students-who-topped-in-block-and-district-level-school-sports-competitions-were-honored/