(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी । जिले के सभी विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में रखी जा रही प्रत्येक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी सहन नहीं की जाएगी और अगर ऐसा किया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिख दिया जाएगा।
सभी शिकायतों पर गंभीरता के साथ कार्यवाई करके उनका समाधान करें
उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनने के दौरान जिला के सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर की शुरुआत के साथ सरकार ने लोगों की शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही के लिए ही ये पहल की है। ऐसे में सभी विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी शिकायतों पर गंभीरता के साथ कार्यवाई करके उनका समाधान करें। शिकायतों के समाधान को लेकर देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई अधिकारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ संबंधित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिख दिया जाएगा।
उन्होंने वीरवार को शिविर में लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में शिविरों का आयोजन करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रत्येक कार्य दिवस को जिला स्तर पर व उपमंडल कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे शिविर में आएं। जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान