Charkhi Dadri News : मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना प्रक्रिया

0
134
Table set up for counting of votes.
मतगणना के लिए लगाई गई टेबल।
  • दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए लगाई गई 14-14 टेबल
  • 14 टेबलों पर 18 राऊंड में पूरी होगी मतगणना

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी जिला की दोनों विधानसभा की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल के निर्देशानुसार सभी प्रकार की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। 56 दादरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नवीन कुमार व 55 बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सुरेश कुमार सोमवार को मतगणना केन्द्रों की समीक्षा करते समय तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

मतगणना केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अध्किारी।

56 दादरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम नवीन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दादरी विधानसभा की मतगणना 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से स्थानीय जनता महाविद्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम से कॉउंटिंग के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाई गई है। 14 टेबलों पर 18 राऊंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। प्रत्येक टेबल पर एक कॉउंटिंग माइक्रो ऑबजर्वर, एक कॉउंटिंग सुपरवाइजर व एक कॉउंटिंग अस्सिटेंट मौजूद रहेंगे। वहीं पोस्टल बैलेट की कॉउंटिंग के लिए 6 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी कॉउंटिंग स्टाफ को सोमवार को जनता महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है।

55 बाढड़ा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बाढड़ा विधानसभा की मतगणना 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से जेडीकेडी स्कूल दादरी में होगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम से कॉउंटिंग के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाई गई है। 14 टेबलों पर 18 राऊंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। प्रत्येक टेबल पर एक कॉउंटिंग माइक्रो ऑबजर्वर, एक कॉउंटिंग सुपरवाइजर व एक कॉउंटिंग अस्सिटेंट मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।