Charkhi Dadri News : शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीम लोगों को कर रही है जागरूक

0
69
Sweep team is making people aware for 100% voting
मतदाताओं को जागरूक करती स्वीप टीम।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त डा राहुल नरवाल के निर्देश अनुसार चुनावों में नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न संस्थानों और गाँवों में नागरिकों को मतदान की अपील की जा रही है। इसी कडी में गांव टिकाण कलां, रामनगर व कपूरी आदि में अभियान का संचालन किया गया। स्वीप टीम सदस्यों अध्यापक सुंदरपाल फौगाट, हरपाल आर्य, व साथियों ने नागरिकों को वोटिंग में अवश्य भाग लेने की अपील की।

उन्होंने लोगों को बताया कि संविधान व लोकतंत्र में सबसे बडी ताकत है मतदान। आम नागरिक का एक एक वोट सरकार को बनाने की ताकत रखता है। जनप्रतिनिधि का चुनाव मतदान के जरिए किया जाता है, ऐसे में सरकार को चुनने के लिए आगामी विधानसभा के चुनावों में प्रत्येक बालिग मतदाता जिसका वोट बन चुका है वो अपना वोट अवश्य डाले व वोटिंग के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करे।टीम ने बताया कि मतदाता 1950 पर कॉल करके या एसएमएस करके अपने बूथ आदि का विवरण प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्याध्यापक एवं सुपरवाईजर कैलाश फौगाट, रवि, सरपंच प्रवीन, बीएलओ संजय, सुमन, बलवान, पंच टीटू फोगाट, जितेंद्र, मास्टर संजय, देवेंद्र आदि उपस्थित थे।

https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-the-people-of-bardha-will-never-accept-outsiders-somvir-ghasola/