(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सर्वहित साधना न्यास, आर्यसमाज वेद मंदिर पांडवान एवम् आर्यवीरदल के तत्वाधान में स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में चरखी दादरी जिले में चल रहे वेद प्रचार कार्यक्रम तहत आज 14 जनवरी सामाजिक मान्यता के अनुसार मकर सक्रांति का कार्यक्रम ग्राम पाण्डवान, मानकवास और अख्तियापुरा(नकचुंडी) में यज्ञ यात्रा के रूप में रहा। इस यज्ञ यात्रा में पांडवान गांव के सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार का यात्रवाहन के रूप में और सारथी के रूप में नितिन का विशेष सहयोग रहा। यह यज्ञ यात्रा सुबह 8 बजे पांडवान मानकावास रोड़ स्थित वेद मंदिर से शुरू होकर पांडवान गांव से होते हुए मानकावास गांव और फिर अखित्यारपुरा होते हुए वापिस वेद मंदिर में पहुंची, जहां यज्ञ की पूर्णाहुति सायं 6 बजे की गई।
इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तरायण पर्व मकरसंक्रांति के सूर्य के समान उत्तरोत्तर ज्ञान, विज्ञान, बल, वैभव, स्वास्थ्य में वृद्धि हो ऐसी कामना के साथ यह यज्ञ यात्रा तीन गांव की प्रत्येक गली से गुजरी। इस यज्ञ यात्रा में तीनों गांव के बच्चे, बडे-बुढ़े व महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक आहुतियां दी और परिवार, गांव, समाज की सुख-समृद्धि, शांति और आरोग्यता और राष्ट्र के कल्याण की कामना की। इसके अलावा पांडवान गांव से वेदप्रकाश आर्य, सत्यपाल आर्य, बलबीर आर्य, राजेश आर्य, अनिल सांगवान, विकास आर्य, मोक्ष आर्य, अनुराग आर्य, जतिन आर्य और मानकावास गांव से विशेष सहयोगी प्रेमसिंह सांगवान, मुकेश एक्स सरपंच, अमन सांगवान आदि एवं अख्तियारपुरा से आत्मानंद आर्य, राजेंद्र सांगवान की सहयोगी के रूप में यात्रा में उपस्थिति रही।
Charkhi Dadri News : इनेलो ने सरकार की नीतियों को नौजवान, किसान विरोधी बताया