Charkhi Dadri News : सूर्य नमस्कार सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए एक योगिक अभ्यास: स्वामी सच्चिदानंद

0
129
Surya Namaskar a yogic practice for total body health: Swami Satchidananda
स्कूली बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाते योग शिक्षक

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में आज से गांव कादमा के हिंद हाई स्कूल के प्रांगण में व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शाखा में आर्यवीर दल जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में तीसरे दिन व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य ने शिविरार्थियों को व्यायाम के साथ साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद ने विद्यार्थियों से कहा कि सूर्य नमस्कार सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए एक योगिक अभ्यास है।

इसका विभिन्न ग्रंथियों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। यह शारीरिक स्तर से लेकर बौद्धिक स्तर तक काम करता है। जीवन के सभी चरणों में महिलाओं के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य कैप्सूल। सूर्य नमस्कार शरीर, श्वास और मन का सम्पूर्ण समन्वय है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति के पास समय की कमी है और वह चुस्त दुरुस्त रहने का कोई उपाय ढूँढ रहा है, तो सूर्य नमस्कार उसका सबसे अच्छा विकल्प है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक राकेश कुमार, प्राचार्य छाजूराम, अध्यापिका सुमन, अध्यापक विनोद व अन्य अध्यापकगण आदि की उपस्थिति रही।

Charkhi Dadri News : महिला महाविद्यालय झोझू कलां मे ‘शहीदों को नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया