(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले में होने वाली उल्लास परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वेयर को परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो सके और प्रत्येक लर्नर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।उल्लास जिला कोऑर्डिनेटर हरपाल आर्य ने सभी उपस्थित सर्वेयर को परीक्षा संचालन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु लर्नर्स का शॉर्टलिस्ट करना, परीक्षा के उपरांत उनके अंक पोर्टल पर अपलोड करना आदि कार्य किस प्रकार संपन्न किए जाने हैं।
इस बार परीक्षा में कुल 7500 लर्नर भाग लेंगे, जिनमें पिछली बार परीक्षा से वंचित रहे लर्नर और इस बार नए जोड़े गए लर्नर शामिल हैं। लर्नर अपनी सुविधा अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकते हैं। जिले के प्रत्येक गाँव में सरकारी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि सभी लर्नर्स को परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इससे पूर्व सर्वेयर द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लर्नर की पहचान की गई थी और उनका उल्लास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसके बाद लर्नर के आसपास या परिवार से एक स्वयंसेवक शिक्षक को नियुक्त कर अक्षर ज्ञान प्रदान करने का कार्य करवाया जा रहा है। अब तक सीखे गए अक्षर ज्ञान के आधार पर आकलन किया जायेगा।इस अवसर पर दादरी खंड कोऑर्डिनेटर गायत्री देवी, बौंद कलां खंड कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एफएलएन कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार और सुन्दरपाल सहित अन्य शिक्षा अधिकारी एवं सर्वेयर उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : वास्तव में दादी जानकी शीतलता व सादगी की प्रतिमूर्ति थी: नीलम बहन