Charkhi Dadri News : दादरी खनन क्षेत्र का मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा औचक निरिक्षण

0
75
Surprise inspection of Dadri mining area by headquarters officials
खनन क्षेत्र का निरीक्षण करते अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला के खनन स्थलों का खान एवं भू-गर्भ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। इस टीम में दीपक हुड्डा, राज्य भू-वैज्ञानिक, राजेश सांगवान, सहायक खनन अभियंता, ओमदत, खनन अधिकारी और मोहित सर्वेयर शामिल रहे।

विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग के दिशा निर्देशों पर देर रात से अल सुबह तक चली कार्यवाही में अवैध खनन व अवैध परिवहन 6 वाहन खनिज के में पकडे गए है। इस कार्यवाही में टीम द्वारा 24 घंटो में 432 खनिज वाहनों का विभिन्न स्थानों पर निरिक्षण किया। दीपक हुड्डा ने अब तक की गई कार्यवाही से अवगत करवाते हुए बताया कि कुछ क्रेशर मालिकों व खनन ठेकेदारों द्वारा अनियमिताएं बरती जा रही है, जिनकी विस्तृत लिखित रिपोर्ट महानिदेशक को दी जाएगी और आगामी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि निरिक्षण की कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

Charkhi Dadri News : न्यायमूर्ति सुखविन्द्र कौर ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण