(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय बाबा स्वामी दयाल धाम में रविवार को सर्वजातीय फौगाट खाप-19 की जनरल बॉडी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान खाप द्वारा समाजहित में किए जा रहे विभिन्न कार्यो पर चर्चा हुई तथा उन कार्यो को गति देने पर भी सभी अपने-अपने विचार रखे। मीटिंग की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह उर्फ लीला समसपुर ने की। इस दौरान गांव झींझर व गांव फौगाट की पंचायत भी मौजूद रही।
इस दौरान सर्वसम्मति से सुरेश फौगाट को सर्वजातीय फौगाट खाप-19 का प्रधान किया गया। जिसके बाद उपस्थित सभी ने नवनियुक्त प्रधान को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह उर्फ लीला समसपुर सुरेश फौगाट समाजहित के कार्यो में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाते रहे है, जोकि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है तथा अब सुरेश फौगाट को फौगाट खाप-19 का प्रधान नियुक्त किए जाने से उन्हे पूरा विश्वास है कि वे फौगाट खाप-19 के मूल उद्देश्य को समाज के प्रत्येक जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान सुरेश फौगाट ने कहा कि समाज द्वारा उन्हे जो सम्मान दिया गया है, उस सम्मान को वे हमेशा बरकरार रखेंगे तथा हमेशा समाजहित के कार्यो को गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को सामाजिक बुराईयों से दूर रखना रहेगा, ताकि एक सभ्य समाज की संरचना की जा सकें। जिसके लिए वे एक विशेष अभियना चलाएंगे तथा लोगों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान सर्वजातीय फौगाट खाप-19 के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : आर्यवीर दल ने बिलावल गांव में पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा निकाली
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…