Charkhi Dadri News : श्रुति चौधरी को मंत्री बनाने पर समर्थकों ने खुशी जताई

0
97
Supporters expressed happiness over making Shruti Choudhary a minister
श्रुति चौधरी को प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्री पद पर चयनित किए जाने पर कस्बे में लड्डु बांटते किरण चौधरी समर्थक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व लोकसभा सांसद श्रुति चौधरी को प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्री पद पर चयनित किए जाने पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान के इस फैसलें से हजारों बंसीलाल समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता मोतीराम जांगड़ा के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में युवा नेता विजय खोरड़ा ने पूर्व लोकसभा सांसद श्रुति चौधरी को मंत्री बनने पर लड्डू बांटते हुए कहा कि आज वास्तव में सारा प्रदेश खुशी से झूम रहा है। हरियाणा प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल व पूर्व मंत्री स्व. सुरेन्द्र सिंह ने विकास की नींव रखी और उनके अधूरे कामों को पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने पूरा करने का काम किया है।

कांग्रेस पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जमकर उपेक्षा बरती गई वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री किरण चौधरी को राज्यसभा व श्रुति चौधरी को प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल कर प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर शुभकानाएं दी। उनके अलावा मोतीराम जांगड़ा, नंबरदार चंद्रभान गोपी, कृष्ण खोरड़ा, हवलदार नरेन्द्र श्योराण इत्यादि ने प्रदेश की नवनियुक्त मंत्री श्रुति चौधरी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें कुछ सिखना चाहिए: डा. मनीषा सांगवान