(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जनता विद्या मंदिर, रासिवासिया कॉलेज दादरी में 44वीं वार्षिक एथेलेटिक मीट 2024-25 का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उनके मार्गदर्शन में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में फाजिल्का के युवाओं ने बड़े जोश और जुनून के साथ भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद युवाओं को नशे से दूर रहने और ’यादा से ’यादा खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढाया। उन्होंने कहा खेलों के प्रति यह कदम नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है। देश, प्रदेश और जिले को नशा मुक्त बनाना है तो प्रत्येक युवा को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। दादरी पुलिस हमारे युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब युवा रचनात्मक गतिविधियों में रुचि लेंगे, तो वे बुरी आदतों में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की गतिविधियां भविष्य में भी जारी रहेंगी। इससे युवाओं में जागरूकता आएगी और वे खेलों में अनुशासित होंगे।
उनमें जीवन जीने की कला का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी नशे की लत को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है और स्कूल बडी कार्यक्रम के माध्यम से ब‘चों को कम उम्र से ही अ‘छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी अपील की कि अगर कोई नशे की लत से ग्रस्त है तो वह सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों से मुफ्त इलाज करवा सकता है।
उन्होनें कहा कि दादरी पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं लोगों के साथ पुलिस की नजदीकी भी बढ़ाई जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं और खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के अलावा युवाओं और ब‘चों को रचनात्मक गतिविधियों में लगा रहे हैं।
साइबर अपराध से बचने के बताये उपाय
उन्होनें कहा कि साइबर अपराध प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराधी फ्रॉड करने के नये-नये तरीके अपना रहें है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन ना रखें जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके। किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं। किसी भी लिंक को ऑपन न करें। बैंक कर्मचारी कभी भी फोन करके बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं।
अगर आपके पास किसी तरह की कॉल आती है और सामने वाला व्यक्ति अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी, ओटीपी या केवाईसी करने के बारे में बोलकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी देने से बचें। उन्होनें कहा कि आजकर युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वैस्ट को स्वीकर कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वैस्ट साइबर अपराधियों द्वारा भेजी जाती हैं। इसलिए फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे में अ‘छे से जानना बहुत जरुरी है। आजकल नवयुवक क्रिप्टो करेंसी में बिना सोचे समझे खरीद रहे हैं व बेच रहे हैं। इसमें बहुत सावधानी रखने की जरुरत है। कोरियर के नाम पर भी फ्रॉड हो रहे हैं।
Charkhi Dadri News : जिले में विकास के नाम पर एक भी नया पैसा जारी करने में नाकाम रही सरकार: कांग्रेस