Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

0
128
Charkhi Dadri News: Summer camp organized in Kari Dharani School
कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

Charkhi Dadri News बाढड़ा। गांव कारी धारणी में बीईओ जलकरण सिंह और स्कूल मुखिया प्रीतम कुमार की अध्यक्षता में समर कैम्प का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस एक साप्ताहिक कैम्प का आज तीसरा दिन है जिसका विषय है ई-वेस्ट।

उन्होंने कहा कि हम इलेक्ट्रॉनिक साधनों पर निर्भर होते जा रहे हैं हर किसी के घर में दो दर्जन से ज्यादा चीजें इलेक्ट्रॉनिक हैं जो पांच से सात साल में खराब हो जाते हैं जिन्हें हम बिना सोचे समझे फेंक देते हैं जिनमें चार्जर, रिमोट, मोबाईल, ईनवरटर, सीएफएल, फ्रिज और एयरकंडीशनर हैं जो मुख्यत: वर्तमान में तो प्रदूषण फैलाते ही हैं किंतु जब ये खराब हो जाते हैं तो हम बिना रिसाईकल के विचार करें फैंक देते हैं जो बिल्कुल गलत है।

इस अवसर पर जिला युथ एण्ड ईको क्लब इंचार्ज प्रीतम सिंह ने कहा कि हर इंसान चाहे तो अपने अपने विवेक से प्रकृति के संरक्षण में योगदान दे सकता है। ई-वेस्ट भविष्य में आने वाली प्रदूषण की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक होकर उभरने वाली है इसलिए हम युवाओं को इसके प्रति जागरूक होना होगा।

इस अवसर पर स्कूल मुखिया प्रीतम कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे समर कैम्प को आज विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मील रहा है जिस समाज में अच्छे कार्यों के लिए हर वर्ग जागरूक होकर काम करने लगे वो सफल अवश्य होता है। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक शमशेर सिंह, मनोज कुमार, शिक्षक सत्यप्रकाश मास्टर, विद्यार्थियों, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया