Charkhi Dadri News : ब्लाक व जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
199
Students who topped in block and district level school sports competitions were honored.
सम्मानित बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव जावा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में ब्लाक व जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य नरपाल सिंह व स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि अंडर 19आयुवर्ग के जिला स्तर पर बेसबाल में बच्चे प्रथम रहे, इसी वर्ग में मोहिनी ने 400 मीटर दौड में द्वितीय तथा दौ सौ मीटर रेस में प्रथम स्थान पाया है।

इसी कडी में आयुवर्ग अंडर 17 की 400 मीटर बाधा दौड में सुमित सांगवान प्रथम रहा, इसी खेल के अंडर 19 में सुजित विजेता बना। लडकियों के अंडर 19 वर्ग की 110 मीटर बाधा दौड में पुष्पा प्रथम रही। कुश्ती में सुजित सांगवान ने भारवर्ग 73 से 81 केजी में जीत हासिल की है। इसी कडी में विद्यालय की लडकियों ने अंडर 19 के खो-खो व कब्ड्डी में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले सभी का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए भी हुआ है। खिलाडियों के इस प्रदर्शन में पीटीआई रजनीश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्राचार्य तथा स्टाफ ने विजेताओं व पीटीआई को सम्मानित करते हुए स्टेट लेवल की स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी।