(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विद्यार्थियों को अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित रखना चाहिए। यह बात लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने नांधा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रखना चाहिए। उनको अपना कीमती समय मोबाईल चलाने, टेलीविजन देखने या अन्य किसी ऐसे काम में नहीं बर्बाद करना चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित हो। माता पिता के सपनों को पूरा करने के लिए और अपने सुखद भविष्य के लिए किताबों को ही अपना दोस्त बनाना होगा।

विषयों का चयन करते समय अपनी रुचि का ध्यान जरूर रखें, दूसरों के देखादेखी विषयों का चयन नहीं करना चाहिए। परीक्षा पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए और ना ही परीक्षा के समय नकल करने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा करने से वो खुद को और अपने मा बाप को धोखा देंगे, क्योंकि नकल करने से आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास नहीं कर पाओगे। इसी के साथ एसडीएम ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य संजय यादव, रामनिवास जी, रमेश कुमार, तरूण कुमार, धीरज कुमार, बलवान आर्य, राजकुमार, नरेंद्र, राजबाला, सोनिया इत्यादि छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Rewari News : गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी