Charkhi Dadri News : गांव हंसावास खुर्द स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल प्रांगण में किया पौधरोपण

0
133

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हंसावास खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुख्याध्यापक सुरेश सैनी व स्टाफ सदस्यों द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों को पर्यावरण सहित अन्य सामाजिक विषयों के प्रति भी लगातार जागरूक व प्रेरित किया जाए। इसी कडी में आज पौधागिरी कार्यक्रम के तहत स्कूल प्रांगण में विभिन्न किस्म के पौधों को विद्यार्थियों के हाथों रोपित करवाया गया।

मुख्याध्यापक सुरेश सैनी ने पौधारोपण करते हुए इसका शुभारंभ किया। इसके उपरांत उनकी अगुवाई में बच्चों व स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में अमरूद, बेलपत्र, नाशपती, आडू, चीकू, बादाम, संतरा, ललटेना, मधु कामिनी सहित अन्य फल, फूल व छायादार औषधीय गुणों से युक्त पौधों को रोपित किया। इसके साथ ही बच्चों के बीच पौधों का वितरण भी किया गया। जिससे कि वो इन्हे अपने घर, आंगन व आसपास के खाली स्थानों पर रोपित करे इनका संरक्षण करे व इनको उचित खाद पानी देते हुए सिंचित कर वृ़क्ष बनाकर सच्चे पर्यावरण प्रहरी के कर्तव्य का निर्वहन कर सके।

मुख्याध्यापक सुरेश सैनी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे आसपास जितने भी पेड पौधों यह केवल वनस्पति जगत के हिस्से भर नहीं है बल्कि हम सभी प्राणियों के लिए जीवन देव है, अगर ये नहीं होंगे तो आक्सीजन व दवाईया व खाद्य पदार्थ नहीं मिलेंगे व धरती पर से हर एक प्राणी विलुप्त हो जाएंगा। इसलिए इनका संरक्षण सही मायनों में प्रकृति की रक्षा कर हम अपने ही जीवनचक्र को बचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों प्रदीप कुमार, बिंदू कुमारी, रमेश कुमार, विजेंद्र, हिमांशु शर्मा, बलवान, जयवीर सिंह, सहित एबीआरसी यशवंती देवी, पीटीआई धर्मेंद्र व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।