Charkhi Dadri News : इंडियन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति पर झूमे विद्यार्थी

0
136
Students danced on patriotism in the annual function of Indian Public School.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जेवली रोड़ स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति पर अनेक रचनाएं प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्यातिथि उमेद पातुवास ने बोर्ड की वार्षिक परिक्षाओं, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आने वाली प्रतिभाओं का अभिनंदन किया।

इंडियन पब्लिक स्कूल संस्थापक अनूप सिंह फौगाट की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उमेद पातुवास ने कहा कि शिक्षा व खेल के बलबूते ही हम जीवन का ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी बाल्यकाल से ही कड़ी मेहनत व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रापत कर अपने माता पिता, स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस क्षेत्र की लड़कियां खेलों व शिक्षा के दम पर हिंदुस्तान का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में भी आज छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की सुविधाएं मिल रही है जो उनके भविष्य के लिए ऐतिहासिक शुरुआत हैं।

संस्था की निर्देशिका नीलम सिंह ने स्कूल का वार्षिक लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि शिक्षकों की मेहनत व दूरदर्शी मार्गदर्शन में बच्चों ने शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश भर में आयोजित बुद्धिकौशल की स्पर्धाओं में प्रथम आकर इस संस्था का नई पहचान दी है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उमेद पातुवास व स्कूली संस्था बोर्ड प्रबंधन मंडल ने वार्षिक परिक्षाओं, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आने वाली प्रतिभाओं को विजेता ट्राफी, स्मृति चिन्ह व महापुरुषों के जीवन से जुड़ी पाठ्य सामग्री भेंट की। कार्यक्रम में विश्ष्टि अतिथि व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, जिला पार्षद सुभाष मान, निर्देशिका नीलम सिंह, बीडीसी संजय नांधा, सरपंच सुरेन्द्र सांगवान, जेडीकेडी विद्यालय प्राचार्य रमेश शर्मा, प्राचार्य राजपाल सिंह, व्यवस्थापक सुरेश जांगड़ा, प्रदीप बाढड़ा, सूबेदार राजेन्द्र सिंह काकड़ौली, विकास, सुमित कुमार, भगतसिंह, तरुण, सुनीता, पूनम, पिंकी, मोनू, मंजू देवी, तमन्ना, मुकेश, इंदु, विकास, तिलकराज, राजेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।