(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंचन डांडमा ने जिला स्तर पर 62 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूली जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गांव डांडमा में पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से व डीजे बजाकर जोरदार स्वागत किया।
गांव डांडमा के मुख्य चौक में खाप अध्यक्ष सज्जनसिंह डांडमा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने लगभग एक लाख रुपए व पांच किग्रा देशी घी उपहार स्वरूप भेंट किया।

युवाओं ने देशभक्ति गीत और गुलाल उड़ाकर खूब मनोरंजन किया

युवाओं ने देशभक्ति गीत और गुलाल उड़ाकर खूब मनोरंजन किया। गांव की महिलाओं ने खुशी के गीत गाए। सरपंच आंनद श्योरण ने बताया कि कंचन डांडमा पुत्री महेश शर्मा फिलहाल द्वारका पब्लिक स्कूल में पढ़ रही है और हिसार में कुश्ती का अभ्यास कर रही है। अब वह जल्दी ही राज्य खेलों में भाग लेंगी और पूरी तैयारी के साथ कड़ी मेहनत व लगन से खेलेंगी।

सभी ग्रामवासियों ने भविष्य में गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रार्थना करते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है। प्रोग्राम में कंचन डांडमा के कोच राहुल भिवानी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच आंनद कुमार, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण, मौजूद बीडीसी रुघबीर, पूर्व बीडीसी नरेश शर्मा, महेंद्र नंबरदार भोपाली, पार्षद सुभाष लाडावास, महेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, वेदप्रकाश मास्टर, सज्जन प्रधान, एडवोकेट विकास श्योराण, नवीन चौधरी, अनिल प्रजापत, मेयर संजय सैन,मेमर मुकेश रंगा, प्रेम सोनी, पूर्व चेयरमैन छैलूराम, मुन्ना सेठ व सभी ग्रामीण मौजूद रहे।