(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट व अन्य समस्याओं को लेकर अभियंता के कार्यालय समक्ष यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली की अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज अपने 30वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता ठेकेदार नसीब घसौला ने की। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ठेकेदारों द्वारा मेंटिनेंस एस्टीमेट व इनकी पेमेंट को सहित अन्य सभी मामलों में हो रही देरी व लापरवाही को लेकर उन्होने अपने गुस्से का इजहार किया। सभी ने अपनी मांगां को लेकर नारेबाजी के साथ अपने गुस्से का इजहार किया।

यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली व अन्य ठेकेदारों ने बताया कि आज धरने को एक माह का समय हो गया है, लेकिन जिस प्रकार से आज तक कोई भी कदम गंभीरता से विभाग व सरकार नहीं उठा रही है यह अत्यंत ही खेदपूर्ण है। जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट व अन्य समस्याओं को लेकर अभियंता के कार्यालय समक्ष धरना इस पूरे माह के दौरान ठेकेदारों ने हर प्रकार से बडी ही शालीनता के साथ अपनी बात लिखित, मौखिक व अन्यों तरीके से बार बार रखी, लेकिन लगता है कि विभाग के अधिकारियों को जरा रती भर भी परवाह है, यहां तक पूरे प्रदेश से आए ठेकेदारों की बातों को भी लगता नहीं की कोई गंभीरता से ले रहा है ऐसे में अब टकराव अधिक बढने की संभावना बलवती हो गई है।

आज के धरने में चरण सिंह, कुलदीप व संजय बिरही कलां, नसीब व सुखबीर घसौला, जोगेंद्र मकडाना, प्रीतम झामरी, कृष्ण कलियाणा, उमेद मोरवाला, राजेश बधवाना, राजकुमार दूधवा, बलजीत समसपुर, सुनील गौरिया, राजेश, आनंद, हरिकिशन पैंतावास, रामभगत बंसल, महेंद्र दादरी, नरेंद्र छपार, सुखबीर गोठडा, प्रवीन अटेला, अजय भागवी आदि ठेकेदार उपस्थित थे।