Charkhi Dadri News : ग्रामीण रुटों व बड़े शहरों को जाने वाली बसों को निर्धारित समय पर आवागमन करने का सख्त आदेश दिया

0
51
Strict orders were given to buses going to rural routes and big cities to travel on time.
कादमा मिनि बस स्टेंड पहुंच कर बस सुविधाओं का जायजा लेने के बाद पौद्यारोपण करते रोडवेज डिपो चरखी के महाप्रबंधक नवीन शर्मा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। रोडवेज डिपो चरखी के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने आज दोपहर कादमा मिनि बस स्टेंड पहुंच कर बस सुविधाओं का जायजा लिया तथा परिसर को हरा भरा बनाने के लिए 51 पौद्ये लगाए। इस अवसर पर उन्होंने रोडवेज के ग्रामीण व बड़े शहरी रुटों पर बसों के फेरे बढाने व ग्रामीणों को सरकारी बस सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।

रोडवेज महाप्रबंधक ने कादमा मिनि बस स्टेंड पर सुविधाओं का जायजा लिया

कादमा मिनि बस स्टेंड पहुंच कर बस सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे रोडवेज डिपो चरखी के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने सबसे पहले के आवागमन पुस्तिका का निरीक्षण कर बसों का आवागमन का निरीक्षण करते हुए परिसर में मुलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने इस मिनि बस सटेंड से प्रतिदिन गुजरने वाली बसों से ग्रामीण क्षेत्र व यहां से शहरी क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों से यात्रियों को मिलने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों से बसों की स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र से जोडऩे के लिए बड़े बजट से मजबूत बस सेवाओं को बेड़ा प्रयोग कर रही है। इस क्षेत्र से प्रतिदिन सुबह शाम गुरुग्राम, हिसार, पिलानी, झुंझनु, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए बस सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। ग्रामीण पंच सरपंचों को अपने अपने गांवों के दैनिक यात्रियों को सरकारी बस सेवा प्रयोग करने की अपील करने का आह्वान किया। उन्होंने बस स्टेंड परिसर को हरा भरा बनाने के लिए 51 पौद्ये भी लगाए। कादमा पहुंचने पर रोडवेज कर्मियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उनके अलावा निरीक्षक दुलीचंद, सत्यवान, मिनि बस स्टेंड प्रभारी सत्यवीर सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक कादमा, कर्मबीर सोनी, सोनू जांगड़ा, सूबेदार योगेन्द्र सिंह, रोमी सांगवान इत्यादि मौजूद रहे।