(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। किसी भी हाल में सडक़ों पर पानी नहीं भरना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी मानसून के दौरान मुख्यालय ना छोड़े और कुछ भी करके पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। अगर इस कार्य में कोताही बरती जाती है तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

कोताही की गई तो सख्त कार्यवाही के लिए रहे तैयार

उपायुक्त मनदीप कौर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कि हैं कि एक दूसरे विभाग पर काम डालकर पानी निकासी के कार्य से बचा नहीं जा सकता है। सभी विभाग ध्यान रखें कि मानसून के दौरान उन्हें जो आदेश दिए जाएं उसे बिना देरी के पूरा करें। मानसूम के दौरान जलभराव का मामला आपदा प्रबंधन के तहत आता है और इस दौरान अगर किसी अधिकारी एवं कर्मचारी ने काताही की तो वह सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

पानी निकासी को लेकर सोमवार को उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और रविवार को हुई बरसात के कारण जलभराव पर कड़ी आपत्ति जाहीर की। उन्होंने कहा कि अगर जलभराव होता है तो करोडो रूपए के प्रोजैक्ट पर काम करना बेमानी है। ऐसे में संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। जिन स्थानों पर पानी रुका है वहां पर तुरंत आज ही समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण कहीं पर भी किसी भी हाल में पानी नहीं भरना चाहिए। संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मानसून के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।