• भारत के युवा दिमाग के सामने विश्व का ज्ञान भी नतमस्तक : डा. जगबीर सिंह

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया में विश्वविद्यालय स्तरीय सात दिवसीय शिविर के पॉचवें दिन सुबह के चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी सहायक प्राध्यापक महेंद्र सिंह अन्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी ने स्वयं सेवको व स्वयं सेविकाओ द्वारा मिलकर प्रभात फेरी निकाली व महेंद्र सिंह द्वारा स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को योगा करवाया गया तथा उसके महत्व के बारे में बताया। उसके बाद स्वयं सेवको व स्वयं सेविकाओ द्वारा प्रार्थना, एनएसएस सोंग व पूरे दिन के लक्ष्य पर सामूहिक चर्चा की।

अगर हमें अपने देश को सोने की चिडिया बनाना है तो युवाओं को स्टार्टअप के लिए अग्रसर रहना चाहिए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी पूर्व अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने स्टार्टअप आईडियाज पर एक विस्तार व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा समाहिक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर हमें अपने देश को सोने की चिडिया बनाना है तो युवाओं को स्टार्टअप के लिए अग्रसर रहना चाहिए। उसके बाद डा. पुष्पदीप डागर, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय, रोहतक द्वारा राजमाता अहिल्याबाई होलकर का सामाजिक सरोकार में योगदान पर विस्तार व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि वे भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक माना जाता है।

18वीं शताब्दी में मालवा की महारानी के रूप में धर्म का संदेश फैलाने में और औद्योगीकरण के प्रचार-प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। डॉ0 मुदितावर्मा, सेवानिवृत प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, हिसार ने एनएसएस स्कीम पर एक विस्तार व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि एनएसएस स्कीम का मकसद स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को स्वयं की इच्छा से निस्वार्थ भाव से सेवा करना, सामुदायिक सेवा का अनुभव देना, व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करना है।उन्होंने एनएसएस का नारा को विस्तार से समझाया और एनएसएस के लोगों के महत्व के बारे में भी बताया।आजस्वयंसेवको व स्वयं सेविकाओ ने महाविद्यालय प्रांगण में पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए पौधारोपण किया।

Charkhi Dadri News : विपक्षी दलों ने सरकार की रोजगार गारंटी कानून पर उठाया सवाल